EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

21वीं सदी हमारी है…पीएम मोदी ने आसियान समिट में दुनिया को दिया बड़ा संदेश


ASEAN India Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी वैश्विक स्थिरता और वृद्धि के लिए एक शक्तिशाली आधार के रूप में उभर रही है. उन्होंने कहा- 21वीं सदी हमारी सदी है. यह भारत और आसियान की सदी है. मुझे विश्वास है कि ‘आसियान सामुदायिक विजन 2045’ और ‘विकसित भारत 2047’ का उद्देश्य पूरी मानवता के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा.”

ASEAN India Summit 2025: आसियान समूह एक्ट ईस्ट नीति का प्रमुख स्तंभ : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “यह समूह नयी दिल्ली की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का एक प्रमुख स्तंभ है. भारत ने हमेशा ‘आसियान केंद्रीयता’ और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर आसियान के नजरिये का पूरा समर्थन किया है.” मोदी ने कहा, ”अनिश्चितता के इस दौर में भी, भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने लगातार प्रगति की है. हमारी मजबूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और वृद्धि के लिए एक शक्तिशाली आधार के रूप में उभर रही है.”

ASEAN India Summit 2025: भारत हर संकट में आसियान मित्रों के साथ खड़ा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत हर संकट में ”अपने आसियान मित्रों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है” और समुद्री सुरक्षा तथा नीली अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसके मद्देजनर ”हम 2026 को आसियान-भारत समुद्री सहयोग वर्ष घोषित कर रहे हैं.” मोदी ने आगे कहा, ”हम शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को भी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। हम अपनी साझा सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.” आसियान को इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है, और भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद साझेदार हैं.