EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

13 महिला समेत कुल 21 नक्सलियों ने किया सरेंडर, AK 47 सहित कई हथियार भी सौंपे


Chhattisgarh Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के केशकाल संभाग (उत्तर उप-क्षेत्रीय ब्यूरो) की कुएमारी/किस्कोडो एरिया कमेटी के कुल 21 माओवादियों ने 18 हथियारों के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जिनमें संभाग समिति सचिव मुकेश भी शामिल हैं. 21 कार्यकर्ताओं में 4 डीवीसीएम, 9 एसीएम और 8 पार्टी सदस्य शामिल हैं. इनमें 13 महिला कार्यकर्ता और 8 पुरुष कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ताओं ने 3 एके 47 राइफलें, 4 एसएलआर राइफलें, 2 इंसास राइफलें, 6 .303 राइफलें, 2 सिंगल शॉट राइफलें और 1 बीजीएल हथियार भी सौंपे हैं.

शांति का मार्ग चुनें माओवादी, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए रहें तैयार : आईजी

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा, “कांकेर जिले में आज एक और निर्णायक कदम उठाया गया, जब 21 और माओवादी स्वेच्छा से मुख्यधारा में लौट आए. यह वामपंथी उग्रवादी प्रभाव को रोकने, सामुदायिक विश्वास बनाने और बस्तर में शांति एवं विकास को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इन 21 माओवादियों के पुनर्वास और पुनः एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जो एक सुरक्षित, समावेशी और प्रगतिशील समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. हम एक बार फिर क्षेत्र के शेष माओवादी माओवादियों से आग्रह करते हैं कि वे शांति का मार्ग चुनें और समाज में लौट आएं, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.”

अक्टूबर में अब तक 250 से अधिक नक्सलियों ने किया सरेंडर

केंद्र और राज्य सरकार की नक्सल विरोधी अभियान के तहत केवल अक्टूरब में अब तक 250 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऐलान कर चुके हैं कि 2026 तक देश से नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा. उन्होंने नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील भी की है.