EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चक्रवाती तूफान मोंथा का 28 अक्टूबर को दिख सकता है भयंकर रूप, भारी बारिश की संभावना, अलर्ट पर सेना


Cyclone Montha Tracker: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवाती तूफान के आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास से 28 अक्टूबर की शाम या रात्रि के समय 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की अधिकतम हवा की गति वाले प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की अत्यधिक संभावना है.

भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया

पूर्वी मध्य अरब सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहे चक्रवाती सिस्टम के मद्देनजर भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और संबंधित राज्य सरकारों के साथ समन्वय में स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

तमिलनाडु, केरल और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और माहे में 27 और 28 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षा, तटीय कर्नाटक में 26-28 अक्टूबर के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 26-30 अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा, 27-29 अक्टूबर के दौरान कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा और तेलंगाना में 27-30 अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा, 28 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा; ओडिशा में 27-30 अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा, 28 और 29 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा; छत्तीसगढ़ में 27-30 अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा, 28 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है.

अभी कहां है चक्रवात मोंथा?

गहरे दबाव का क्षेत्र पोर्ट ब्लेयर से लगभग 610 किलोमीटर पश्चिम, चेन्नई से 790 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व, विशाखापत्तनम से 850 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व, काकीनाडा से 840 किलोमीटर दक्षिण पूर्व तथा गोपालपुर (ओडिशा) से 950 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित है.

अगले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार दबाव के क्षेत्र को देखते हुए अगले 24 घंटों में तिरुवल्लूर, चेन्नई, रानीपेट, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और पुदुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने एवं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में तिरुनेलवेली के नालुमुक्कू में सबसे ज्यादा 13 सेंटीमीटर और ओथु में 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.चेन्नई के नेरकुंड्रम में सबसे कम एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

ओडिशा के सभी जिले अलर्ट पर

चक्रवाती तूफान की संभावना को देखते हुए ओडिशा सरकार ने सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है. आईएमडी के अनुसार ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी. आईएमडी ने ओडिशा के कई दक्षिणी और तटीय जिलों के लिए ‘रेड’, ‘ऑरेंज’ और ‘येलो अलर्ट’ जारी किए हैं. ओडिशा में कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है.

मछुआरों को दी गई सलाह

मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 26 से 28 अक्टूबर के बीच समुद्र में न जाएं और जो मछुआरे गहरे समुद्र में हैं, उन्हें तुरंत तट पर लौटने की सलाह दी गई है. बुलेटिन में चेन्नई और उसके आसपास के जिलों के लिए कहा गया है कि कुछ इलाकों में बिजली चमकने और गरज के साथ मध्यम-भारी बारिश होने की संभावना है.