EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चक्रवात का असर, 30 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट


Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार को और अधिक शक्तिशाली क्षेत्र में बदल गया. यह धीरे-धीरे पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते ओडिशा सरकार ने सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि यह चक्रवाती तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात के समय आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच, काकीनाडा के पास से होकर गुजर सकता है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

ओडिशा में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना

विभाग ने बताया कि ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने राज्य के कई दक्षिणी और तटीय जिलों के लिए ‘रेड’, ‘ऑरेंज’ और ‘येलो अलर्ट’ जारी किए हैं. कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है.

बंगाल में भारी बारिश की संभावना

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के पश्चिम की ओर बढ़ने से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि इस मौसमीय सिस्टम के प्रभाव से सोमवार से दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर जिलों के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं. विभाग ने कहा कि 28 अक्टूबर को दक्षिण 24 परगना और पूर्व मिदनापुर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. वहीं, अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (7-11 सेमी) की संभावना है. 29, 30 और 31 अक्टूबर को भी राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

राजस्थान में बारिश के आसार

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में 26 से 28 अक्टूबर के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27-28 अक्टूबर को कहीं-कहीं आकाशीय बिजली व बादल गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Warning : छठ के दौरान होगी बारिश, आया IMD का अलर्ट

झारखंड में 29-30 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी में बनने वाले आगामी चक्रवात के प्रभाव के तहत 29-30 अक्टूबर को झारखंड में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग ने कहा कि 29 और 30 अक्टूबर को सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम के अलावा पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और सिंहभूम के लिए भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. 29 और 30 अक्टूबर को पूरे राज्य में व्यापक बारिश होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 27 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. अगले चार दिनों तक दक्षिणी जिलों जैसे दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, नारायणपुर और कांकेर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन की संभावना है. 28 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और 29 अक्टूबर को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

तमिलनाडु में भारी बारिश का अनुमान

तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र रविवार को गहरे दबाव में बदल गया है और 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है.