EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चक्रवाती तूफान का खतरा, होगी भारी बारिश, आ गया IMD का अलर्ट


Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान के असर से 27 अक्टूबर को तमिलनाडु, केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. 26 से 30 अक्टूबर के बीच तटीय आंध्र प्रदेश , 26 से 29 तक रायलसीमा, 27 से 30 तक ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 26 को सौराष्ट्र और 29 को छत्तीसगढ़ में इसी तरह का मौसम नजर आ सकता है. यहां भी भारी बारिश के आसार हैं.

IMD के अनुसार,26 और 27 अक्टूबर को पश्चिम मध्य प्रदेश में, 28 और 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में और 27 से 30 अक्टूबर तक ओडिशा में बारिश की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल में 28 से 30 अक्टूबर, झारखंड में 29-30 अक्टूबर और बिहार व उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 30-31 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

झारखंड में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 29 और 30 अक्टूबर के लिए झारखंड के सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां के अलावा पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और सिंहभूम जिलों में भारी बारिश को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि आगामी चक्रवात के कारण मौसम बदल सकता है. 28 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि 29 और 30 अक्टूबर को पूरे राज्य में व्यापक बारिश की संभावना है.

कोंकण, गोवा के अलावा यहां होगी बारिश

विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर को दक्षिण कोंकण, गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. गुजरात में 26 से 28 अक्टूबर तक कई जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान आ सकता है. सौराष्ट्र में 26 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Cyclone Montha Tracker: तबाही मचाने आ रहा प्रचंड चक्रवाती तूफान मोन्था, भारी बारिश और 110 की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना, IMD अलर्ट

राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

26 से 28 अक्टूबर तक पूर्वी और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना है. वहीं, 27 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश की संभावना

29 से 31 अक्टूबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, मिजोरम और त्रिपुरा के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना है. 30 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी ऐसी ही मौसम की स्थिति रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.