EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो, जानें किसने कह दी ये बात


Bihar Elections 2025 : समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि वह बिहार जाकर मतदाताओं से अपील करेंगे कि “दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो.” बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारक बनाए गए पांडेय ने मजाकिया अंदाज में कहा, “उत्तर प्रदेश का बिहार से रिश्ता बेटियों के रूप में है. अगर बिहार के छपरा, आरा और सिवान न हों, तो हमारे यहां आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे रह जाएंगे.” उनके बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.

उन्होंने कहा, “बिहार जाकर मतदाताओं से गुजारिश करेंगे कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो.” सपा सांसद ने बलिया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा से बीस सांसद बिहार जाएंगे और महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगने का कार्य करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि बिहार में हम सरकार बनाने जा रहे हैं.

कोई जरूरी नहीं है कि सांसद का बेटा सांसद बने

सपा सांसद ने बिहार में माफिया उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा “कोई जरूरी नहीं है कि सांसद का बेटा सांसद बने. माफिया का बेटा भी माफिया हो, हम अपराध युक्त बिहार प्रदेश को अपराध मुक्त करने जा रहे हैं.”

यह भी पढ़ें : ‘2005 में मेरे पिता ने दी थी पार्टी की कुर्बानी…’, चिराग बोले- महागठबंधन सिर्फ वोट बैंक के लिए करता है मुसलमानों का इस्तेमाल

समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन को समर्थन दिया

बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन को समर्थन दिया है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर अपनी खुशी जाहिर की है. सपा ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 20 स्टार प्रचारकों की सूची बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी की.

यह भी पढ़ें : Bihar Election 2025: चिराग पासवान ने मंच पर छुए सीएम नीतीश के पैर, पीएम मोदी ने भाषण देने से भी रोका