Video: देशभर के कई रेलवे स्टेशनों पर छठी मईया के मधुर गीत बजने लगे हैं. इन गीतों की धुन यात्रियों के मन में भक्ति, सुकून और अपनापन की भावना भर रही है. रेल मंत्रालय ने बताया कि इस पहल का मकसद यात्रियों को छठ महापर्व की भावना से जोड़ना है, ताकि उनका सफर और भी सुखद, आनंदमय और आरामदायक हो सके. एक वीडियो Northern Railway @RailwayNorthern ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकल जाए… शारदा सिन्हा जी के इस आत्मीय छठ गीत से शिमला रेलवे स्टेशन गुंजायमान है. छठ पूजा के लिए जा रहे श्रद्धालु रेल यात्री इस सुरम्य माहौल में भाव-विभोर हैं.
“काँच ही बाँस के बहँगिया, बहँगी लचकल जाए,…..🎶🎵”
शारदा सिन्हा जी के इस आत्मीय छठ गीत से शिमला रेलवे स्टेशन गुंजायमान है।
छठ पूजा के लिए जा रहे श्रद्धालु रेल यात्री इस सुरम्य माहौल में भाव-विभोर हैं।#FestivalSpecialArrangements @RailMinIndia pic.twitter.com/VAt7c5BlXt
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 24, 2025
30 प्रमुख स्टेशनों पर बज रहे हैं गीत
रेल मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि छठ पर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर मधुर गीतों को बजाने का उद्देश्य यात्रियों को पर्व की भावना से जोड़ना और उनकी यात्रा को सुखद बनाना है. बिहार की राजधानी पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर के अलावा जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे 30 प्रमुख स्टेशनों पर ये गीत यात्रियों को अपने घर और संस्कृति की खुशबू का अनुभव करा रहे हैं और उन्हें छठ महापर्व की खास याद दिला रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2025 Nahay Khay Vidhi: नहाय-खाय के साथ हुई छठ महापर्व की शुरुआत, यहां से जानें पूजा विधि
28 अक्टूबर से नवंबर तक 6,181 विशेष ट्रेन
रेल अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए गए हैं, जहां लोग आराम से अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं. सुरक्षा के लिए आरपीएफ कर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी की गई है. रेलवे ने कहा कि पर्व के बाद 28 अक्टूबर से नवंबर तक 6,181 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं. बिहार के पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, बरौनी और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बलिया, बनारस जैसे स्टेशनों पर ये सुविधाएं उपलब्ध होंगी.