EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चक्रवाती तूफान का दिखेगा असर, 30 अक्टूबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश


Aaj ka Mausam  : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान के असर से 25 से 28 अक्टूबर तक तमिलनाडु, केरल और माहे में, 29 अक्टूबर तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम व रायलसीमा में, और 28-29 अक्टूबर को ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 27-28 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश व यनम में अत्यधिक वर्षा के आसार हैं.

ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश की संभावना

दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न वायुदाब क्षेत्र बना है, जो 27 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, यह 25 अक्टूबर तक अवदाब, 26 अक्टूबर तक गहरे अवदाब और 27 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम व पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान बन जाएगा. इसके असर से सोमवार से अगले तीन दिन तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Kal ka Mausam : लो प्रेशर का दिखेगा असर, 29 अक्टूबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी ने ओडिशा में शनिवार और रविवार को 21 जिलों में, जबकि सोमवार को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान के असर से 28 से 30 अक्टूबर के बीच दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, झारग्राम और हावड़ा जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 28 अक्टूबर को कोलकाता और आसपास के हुगली जिले में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भी 29 से 30 अक्टूबर के बीच भारी बारिश के आसार बने हुए हैं.

झारखंड में बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 25 अक्टूबर से झारखंड के मौसम में बदलाव नजर आएगा. 26 और 27 अक्टूबर को झारखंड के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है, हालांकि बारिश ज्यादा तेज नहीं होगी.

बिहार में बारिश के आसार

बिहार में जल्द ठंड बढ़ने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 26 अक्टूबर से कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, 30 और 31 अक्टूबर को पूरे राज्य में बारिश के आसार बने हुए हैं. इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा.

दिल्ली का मौसम

आईएमडी के अनुसार, 28 अक्टूबर तक यानी छठ पूजा तक दिल्ली का मौसम सामान्य रहेगा और कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. शनिवार को सुबह धुंध रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.