EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

छठ पर्व के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की विशेष पहल


Railway: छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए आम लोगों को सुरक्षित और सुगम यात्रा मुहैया कराने के लिए रेलवे की ओर से कई अहम कदम उठाए गए हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए छठ पूजा के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से 12 हजार विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए देश के प्रमुख स्टेशन जैसे नयी दिल्ली, आनंद विहार, उधना, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु और अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है. 

भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रा संबंधी सभी तरह की जानकारी मुहैया कराने के लिए रेलवे की ओर से हर समय काम करने वाले कर्मचारियों को तैनात किया गया है. अगले तीन दिन में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए 900 विशेष ट्रेन को संचालित करने की योजना है. बिहार में छठ पूजा के कारण होने वाली भीड़ को देखते हुए राज्य के 30 प्रमुख स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है. इस एरिया में अतिरिक्त टिकट काउंटर के अलावा सीसीटीवी सर्विलांस और यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. भीड़ को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का काम किया जा रहा है. बिहार के पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सहरसा, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी में होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है. 

पर्व के बाद वापस आने वाले यात्रियों के लिए किए गए हैं विशेष इंतजाम

छठ पर्व के कारण बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं. हालांकि छठ पूजा की समाप्ति के बाद बिहार से बाहर जाने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि होने की संभावना है. घर से गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कई अहम फैसला लिया है. वापसी के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से 28 अक्टूबर से नवंबर तक 6181 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यात्रा के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गयी है. 

यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जोनल स्तर पर वार रूम बनाया गया है. साथ ही बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर मेडिकल बूथ, आग से बचाव की सुविधा और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. रेलवे हर स्तर पर छठ के दौरान यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है. यात्रा संबंधी भ्रामक जानकारी रोकने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से सख्त हिदायत जारी की गयी है.