EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस घोषणा के बाद रेलवे स्टेशनों पर बजने लगे छठ गीत


Indian Railways : रेलवे की ओर से छठ पूजा को देखते हुए बहुत ही अच्छी पहल की गई है. रेलवे छठ पूजा के शुभ अवसर पर यात्रियों के लिए स्टेशनों पर छठ गीत बजा रहा है. इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को त्योहार की पवित्रता से जोड़ना और उनकी यात्रा को और सुखद बनाना है. बिहार की राजधानी पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर के अलावा जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ये गीत यात्रियों के कानों में गूंज रहे हैं. यात्रियों को इन गीतों से घर और संस्कृति की याद आती है, और उनकी यात्रा में भक्ति और खुशी का अनुभव होता है. यह कदम त्योहार की भावना के प्रसार में मदद कर रहा है.

छठ का त्योहार 25 अक्टूबर यानी शनिवार से शुरू हो रहा है. बिहार से बाहर रहने वाले लोग इस महापर्व में अपने घर आने को बेताब हैं. वे किसी भी तरह घर पहुंचना चाहते हैं. इस वजह से देश के कई रेलवे स्टेशनों में इन दिनों भारी भीड़ नजर आ रही है. लोग किसी भी तरह ट्रेन में बैठे नजर आ रहे हैं. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2025 : आपके छठ गीत को पीएम मोदी करेंगे शेयर, बस करें ये छोटा सा काम

छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू

साल 2025 का बड़ा लोक आस्था पर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर, शनिवार से शुरू होकर 28 अक्टूबर, मंगलवार को समाप्त होगा. यह चार दिन का पवित्र उत्सव है, जिसमें व्रती श्रद्धा और नियमों के साथ सूर्य देव और छठी मइया की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान उपवास, अस्ताचलगामी और उद्याचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने जैसी परंपराएं निभाई जाती हैं, जिससे घर और परिवार में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की जाती है.

यह भी पढ़ें : Chhath Mahaparv 2025, Surya Chalisa: कल होगा छठ महापर्व का शुभारंभ, जरूर करें सूर्य चालीसा का पाठ, सूर्य देव बरसाएंगे अपार कृपा

The post Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस घोषणा के बाद रेलवे स्टेशनों पर बजने लगे छठ गीत appeared first on Prabhat Khabar.