EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बाइक से टक्कर और धधक उठी बस, यात्री ने सुनाया हादसे का खौफनाक मंजर, देखें वीडियो


Kurnool Bus Fire Video: कुरनूल बस दुर्घटना पर आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने कहा, “इस घटना में 19 लोगों की जान चली गई. 27 लोगों को बचा लिया गया. हमने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.”

Kurnool Bus Fire: घायल यात्री ने सुनाया हादसे का खौफनाक मंजर

आग लगने वाली बस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने हादसे का खौफनाक मंजर बताया. “मैं हैदराबाद से बेंगलुरु जा रहा था. लगभग 3 बजे, एक बाइक बस के सामने आ गई और जोरदार टक्कर हो गई. बाइक को बस ने कुछ देर घसीट लिया, जिससे सामने से आग की लपटें निकलने लगीं. अचानक आग की लपटें पूरी बस को अपने चपेट में ले लिया. बस में चीख पुकार मच गई. घबराहट की स्थिति में, सभी लोग आपातकालीन निकास की ओर भागे. धुएं के कारण घुटन हो रही थी, और हम कुछ भी नहीं देख पा रहे थे. जैसे ही हम बाहर निकले, बस पूरी तरह से आग की लपटों में घिर चुकी थी.”

Kurnool Bus Fire: हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

कुरनूल हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की.

शव पूरी तरह से जल गए, डीएनए से होगी पहचान

बस हादस में कुछ यात्रियों के शव इतने जल चुके थे कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण अधिकारियों को मृतकों के डीएनए नमूने एकत्र करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाना पड़ा. एक अधिकारी ने बताया कि कई यात्री इस दुर्घटना में बच नहीं पाए क्योंकि हादसा रात में हुआ और तब यात्री सो रहे थे.

बस में 41 थे सवार

जिला कलेक्टर ए सिरी ने बताया कि बस में 41 लोग सवार थे, जिनमें चालक भी शामिल था. बस में सवार 41 लोगों में से 21 का पता लगा लिया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बच गए लोगों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.

गहरी निंद में सो रहे थे यात्री और धूं-धूं कर जल उठी

कई यात्री इस हादसे के बाद बस से बाहर नहीं निकल पाये क्योंकि यह हादसा रात में हुआ जब वे सो रहे थे. उन्होंने बताया कि बस का दरवाजा तुरंत नहीं खुला क्योंकि कुछ तार कट गए थे, जिससे हादसे की गंभीरता और बढ़ गई. सिरी ने बताया कि अधिकतर यात्री हैदराबाद के थे.

हेल्पलाइन नंबर जारी

तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही निजी बस के यात्रियों के परिजनों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की है.
कलेक्ट्रेट स्थित नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर: 08518-277305; कुरनूल राजकीय सामान्य अस्पताल नियंत्रण कक्ष: 9121101059; घटनास्थल पर स्थित नियंत्रण कक्ष: 9121101061; कुरनूल पुलिस कार्यालय नियंत्रण कक्ष: 9121101075; कुरनूल राजकीय सामान्य अस्पताल सहायता केंद्र: 9494609814 और 9052951010