EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लो प्रेशर का असर, 28 अक्टूबर तक इन राज्यों में होगी बारिश, जानें छठ के दौरान कैसा रहेगा मौसम


Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 24 अक्टूबर के बाद 26 से 28 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान यहां तेज हवा भी चल सकती है. 27 और 29 को केरल में, 25 अक्टूबर तक उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में जबकि 24 से 26 और 29 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है. अगले पांच दिनों के दौरान कई इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना बनी रहेगी.

विभाग के अनुसार, 23 से 25 अक्टूबर तक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. 26 अक्टूबर को कुछ जगह भारी बारिश होने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान अंडमान-निकोबार और ओडिशा में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चल सकती हैं. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी अगले कुछ दिनों तक हल्की बौछारें पड़ने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.

गोवा और महाराष्ट्र के अलावा यहां बारिश की संभावना

24 अक्टूबर को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 25 और 26 अक्टूबर को गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश हो सकती है. अगले पांच दिनों में इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी रहेगी.

न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट

अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: 24,25,26,27,28 और 29 अक्टूबर को इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD अलर्ट

झारखंड में बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, झारखंड में 25 अक्टूबर से मौसम का रुख एक बार फिर पलट सकता है. IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम बदलता नजर आ सकता है. रांची, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ के अलावा गुमला, बोकारो, सिमडेगा, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. कुछ इलाकों में गर्जन और बिजली गिर सकती है जिसे देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है.

बिहार में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, छठ पर्व के दौरान बिहार में हल्का मौसम बदलाव हो सकता है. 25 से 27 अक्टूबर के बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. 25 अक्टूबर को मधुबनी, सुपौल और अररिया में बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 26 अक्टूबर को पूर्णिया और कटिहार में हल्की बारिश होने की उम्मीद है.