Chhath Puja 2025 : छठ महापर्व पर पीएम मोदी ने जनता से खास अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है. बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं. छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं. आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें. मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा.
प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं। छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं। आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें।…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025
आस्था का महापर्व छठ 25 अक्तूबर से शुरू हो जाएगा. छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इस दिन घर की सफाई की जाती है और व्रती स्नान करके व्रत का संकल्प लेते हैं. सात्विक भोजन में चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद बनाया जाता है. नहाय-खाय के साथ ही छठ पर्व की पवित्र और धार्मिक शुरुआत होती है.
खरना (26 अक्टूबर 2025) : छठ के दूसरे दिन को खरना या लोहंडा कहा जाता है. इस दिन व्रती पूरा दिन निर्जला उपवास रखते हैं. इसके बाद शाम को मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ की खीर, रोटी बनाया जाता है. सूर्य देव की पूजा के बाद यही प्रसाद व्रती ग्रहण करते हैं.
यह भी पढ़ें : Pawan Singh Chhath Geet: पवन सिंह का नया छठ गीत ‘घाटे चलले मोदी नीतीश’ हुआ रिलीज, इंटरनेट पर वायरल, फैंस बोले- सुपरहिट सॉन्ग
तीसरा दिन – संध्या अर्घ्य (27 अक्टूबर 2025) : छठ के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. व्रती घाटों पर जाकर जल, दूध और प्रसाद के साथ सूर्य देव की आराधना करते नजर आते हैं.
चौथा दिन – उषा अर्घ्य (28 अक्टूबर 2025) : छठ पूजा के अंतिम दिन उषा अर्घ्य का होता है. इस दिन सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.