EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या छठ पूजा की वजह से आसियान समिट में नहीं जाएंगे पीएम मोदी


Asean Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह मलेशिया में होने वाले आसियान समिट में शेड्यूल और अन्य कारणों से यात्रा नहीं कर पाएंगे. भारत की तरफ से अब तक इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भागीदारी को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार, मोदी के शेड्यूल में कई कार्यक्रम हैं. इसकी वजह से उनके समिट में शामिल होने की संभावना नहीं है. आसियान समिट और संबंधित बैठकें 26 से 28 अक्टूबर के बीच कुआलालंपुर में होंगी. यह सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्यापार संबंधों में तनाव के बीच संभावित मुलाकात का अवसर माना जा रहा है.

बिहार चुनाव और छठ की वजह से नहीं जाएंगे पीएम मोदी

हिंदुस्तान टाइम्स ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है. नाम न छापने की शर्त कुछ लोगों ने जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायद कुआलालंपुर नहीं जाएंगे. भारतीय पक्ष से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. सरकार का ध्यान फिलहाल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है. साथ ही, पीएम अगले सप्ताह छठ पूजा के उत्सव में भी शामिल होने की उम्मीद है. इसलिए उनकी यात्रा की संभावना कम दिखाई दे रही है.

मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 अक्टूबर को इंडिया-आसियान समिट में वर्चुअल टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होने की उम्मीद हैं. वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 और 28 अक्टूबर को ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेंगे.

भारत और अमेरिका के नेताओं के संभावित मुलाकात का कोई रिजल्ट नहीं

जानकारी रखने वालों के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है. इसमें कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल का पिछले सप्ताह अमेरिका का दो दिन का दौरा और मंगलवार को ट्रंप और मोदी के बीच फोन पर बातचीत शामिल है. हालांकि, इन प्रयासों का कोई तुरंत रिजल्ट नहीं दिखा. भारत और अमेरिका के नेताओं के संभावित मुलाकात से पहले ठोस नतीजे न मिलने की स्थिति मोदी की यात्रा के निर्णय में एक महत्वपूर्ण कारक रही. यही वजह है कि प्रधानमंत्री का कुआलालंपुर यात्रा करना अब कम संभावना वाला नजर आता है.