Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में बढ़े प्रदूषण का ठिकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ा है. उन्होंने मंगलवार को पंजाब सरकार पर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ाने के लिए किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. दिल्ली के मंत्री ने अपने दावे के समर्थन में मीडिया से बात करते हुए पंजाब में पराली जलाने के कथित वीडियो भी दिखाए. सिरसा ने कहा ‘‘पंजाब में किसानों को आप सरकार द्वारा खेतों में पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. दिवाली की रात पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं आप शासित पंजाब में हुईं.’’
पराली जलाने पर किसानों को किया मजबूर- सिरसा
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि कैसे आम आदमी पार्टी जानबूझकर पंजाब में किसानों को चेहरा ढककर पराली जलाने पर मजबूर कर रही है. ताकि इस पराली का असर दिल्ली पर हो. AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने दस साल मुख्यमंत्री रहते हुए पंजाब के किसानों को गालियां दीं. लेकिन, अब सिर्फ सात महीनों में हमने एक ऐसी बीमारी पर काम करना शुरू किया है जो पिछले 27 सालों से थी. अब इनके पेट में दर्द हो रहा है.”
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि आप नेताओं ने ‘‘दिल्ली की मुख्यमंत्री, बीजेपी और सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा दिवाली मनाने और पटाखे फोड़ने की निंदा की’’, लेकिन हवा की गुणवत्ता बिगड़ने का असली कारण पंजाब में पराली जलाना है. सिरसा ने कहा कि दिवाली से पहले दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 341 था, और दिवाली के बाद यह बढ़कर 356 हुआ है, जो केवल कुछ ही अंकों की वृद्धि है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने लोगों को पारंपरिक तरीके से दिवाली मनाने का मौका दिया है.’’ मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि आप पार्टी ‘‘धार्मिक राजनीति’’ कर रही है.
धार्मिक राजनीति न करें केजरीवाल- सिरसा
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा “AAP जानबूझकर दिवाली, सनातन और हिंदू धर्म को बीच में ला रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने पहले जानबूझकर दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया ताकि एक खास समुदाय के वोट बटोर सकें, उन्हें खुश कर सकें. अरविंद केजरीवाल की पूरी टीम लगातार दिवाली को कोस रही है… संजय सिंह और उनके साथी लगातार ट्वीट कर रहे हैं कि दिवाली मनाना बंद करिए. आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष बीजेपी को कोस रहे हैं.” उन्होंने कहा कि दिवाली बीजेपी का त्योहार नहीं है. यह सनातन हिंदू त्योहार है, और आप त्योहार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल क्यों कर रहे
हैं?”
दिवाली के बाद दिल्ली पर छाई जहरीली धुंध की चादर
दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ हुआ है. मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर धुंध छाई रही, दृश्यता कम हो गई और वायु गुणवत्ता रेड जोन में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 11 बजे तक 359 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. सुबह आठ बजे यह 352, पांच बजे 346, छह बजे 347 और सात बजे 351 रहा. कुल 38 निगरानी केंद्रों में से 35 रेड जोन में थे, जो बेहद खराब से गंभीर वायु गुणवत्ता को दर्शाता है. (इनपुट- भाषा)