EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश


Kal ka Mausam : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है और अगले 36 घंटों में इसके दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की उम्मीद है जिससे ओडिशा में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को ओडिशा के कई जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इस अलर्ट का मतलब है सतर्क रहें.

बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र

आईएमडी ने बताया कि सोमवार को समुद्र के ऊपर बने ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण के असर से मंगलवार सुबह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 36 घंटों में यह क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में दबाव क्षेत्र में बदल सकता है. इसके प्रभाव से ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मछुआरों और नाविकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें : Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज, भारी बारिश की संभावना, 50 की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान

आईएमडी ने कहा, ‘‘बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति के अलावा बौध, कंधमाल, रायगढ़, कोरापुट और मलकानगिरी में एक या दो स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.’’

झारखंड में बारिश के आसार

मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची में 24 और 25 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है. 25 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरुआत होगी. सुबह और शाम की हवा में ठंडक महसूस होगी.

तमिलनाडु के अलावा यहां होगी भारी बारिश

21 से 24 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है. इसी अवधि में लक्षद्वीप, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु में 23 अक्टूबर तक, केरल में 22 से 24 अक्टूबर तक और तटीय कर्नाटक में 23 से 24 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं. तटीय आंध्र प्रदेश में 22 से 25 अक्टूबर तक तेज वर्षा हो सकती है.