EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल, एरिया वाइज AQI जानें


Delhi AQI  : सोमवार रात 10 बजे दिल्ली के अधिकांश मॉनिटरिंग सेंटर में प्रदूषण का स्तर ‘रेड जोन’ में दर्ज किया गया, जो बहुत खराब से गंभीर वायु गुणवत्ता दर्शाता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सबसे खराब प्रदूषण वाले चार इलाके थे—द्वारका (417), अशोक विहार (404), वजीरपुर (423) और आनंद विहार (404). यह संकेत है कि राजधानी में हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. मंगलवार सुबह को जानें क्या है हाल.

आज सुबह 7 बजे दर्ज किया गया एरिया वाइज AQI जानें.

स्थान AQI स्तर विवरण
आनंद विहार 358 बहुत खराब
बावना 423 गंभीर
बुरारी क्रॉसिंग 399 बहुत खराब
चांदनी चौक 350 बहुत खराब
IGI एयरपोर्ट (T3) 302 बहुत खराब
ITO दिल्ली 342 बहुत खराब
जहांगिरपुरी 407 गंभीर
नजफगढ़ 336 बहुत खराब

सोमवार शाम से ही हवा होने लगी थी खराब

दिवाली के दिन सोमवार को दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई. 38 मॉनिटरिंग सेंटर में से 34 का प्रदूषण स्तर ‘रेड जोन’ में था, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता दर्शाता है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 345 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि रविवार को यह 326 था.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : चक्रवात का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र, 23 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश

दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की संभावना है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 0–50 तक ‘अच्छा’, 51–100 ‘संतोषजनक’, 101–200 ‘मध्यम’, 201–300 ‘खराब’, 301–400 ‘बहुत खराब’ और 401–500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने 15 अक्टूबर को कुछ शर्तों के साथ दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और उनके इस्तेमाल की अनुमति दे दी थी. इसके तहत दिवाली से एक दिन पहले और त्योहार के दिन सुबह छह बजे से शाम सात बजे के बीच और फिर रात आठ बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई थी.