EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आप जल्दी शादी करिये…हलवाई बने राहुल गांधी को मिठाई वाले ने दे दी सलाह, देखें वीडियो


Rahul Gandhi Video: राहुल गांधी दीपावली के अवसर पर घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुछ मिठाइयां बनाने में अपना हाथ आजमाया. राहुल गांधी ने इसका वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया.

मिठाई वाले ने कहा कि राहुल गांधी को जल्द शादी करनी चाहिए

राहुल गांधी ने एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें मिठाई की दुकान के मालिक को यह कहते सुना जा सकता है, ” हमने आपके नाना (जवाहरलाल नेहरू), दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी) और दीदी (प्रियंका गांधी) को सर्व किया है. बस अब एक चीज का इंतजार है, आपसे गुजारिश है कि जल्दी शादी करिए. आपकी शादी का इंतजार है. सबसे पहले आप शादी करिए. उसकी मिठाई भी आप हमसे लीजिए. हम उसका इंतजार कर रहे हैं. “

शादी की बात पर राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया

जब मिठाई वाले ने शादी कर लेने की सलाह दी, तो राहुल गांधी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्करा कर रह गए.

राहुल गांधी ने लोगों से पूछा- आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ” पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया. सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है – खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली.” उनका कहना है कि दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है. राहुल गांधी ने कहा, “आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे खास बना रहे हैं? “