Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में 9वें दीपोत्सव की भव्य छटा ने अयोध्या समेत मानो पूरी दुनिया में अपनी रोशनी बिखेर दी हो. भव्य दीपोत्सव समारोह के दौरान एक साथ 26 लाख से ज्यादा दीप प्रज्वलित किए. आयोजन इतना भव्य रहा कि अयोध्या में रविवार को दो विश्व कीर्तिमान बन गए.
दीपोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और सीता के प्रतीकात्मक स्वरूपों का ‘राज्याभिषेक’ कर किया.

भव्य दीपोत्सव समारोह के दौरान एक साथ 26,17,215 दीप प्रज्वलित किए गए और 2,128 लोगों ने एक साथ सरयू आरती की.

राज्य सरकार ने बताया कि ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के प्रतिनिधियों ने ड्रोन से की गई दीयों की गणना की पुष्टि के बाद इस उपलब्धि की आधिकारिक घोषणा की.

दीपोत्सव 2025 में इस बार 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अयोध्या ने नया इतिहास रच दिया है. पहला गिनीज पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा सबसे बड़ी संख्या में तेल के दीये जलाने के लिए दिया गया.

दूसरा गिनीज पुरस्कार सर्वाधिक लोगों द्वारा एक साथ आरती करने के लिए दिया गया. एक साथ 2128 लोगों ने आरती की. यह पुरस्कार पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन, अयोध्या और सरयू आरती समिति, अयोध्या को प्राप्त हुआ.

लेजर और लाइट शो के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है. पूरा सरयू तट दीयों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमग कर रहा है.

राम कथा पार्क में भगवान राम के राज्याभिषेक में पहुंचे संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने वह कर दिखाया जो युगों तक असंभव रहा.
