EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PM मोदी की सभा में अचानक फूट-फूटकर रोने लगा बच्‍चा, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक


Watch Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भावनगर स्थित गांधी मैदान में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी एक बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. बच्चे के हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिख रही है. रोते हुए बच्चे पर जब प्रधानमंत्री मोदी की नजर पड़ी, तो उन्होंने बीच में ही अपना संबोधन रोक दिया और कहा, “बच्चा बहुत देर से खड़ा है, उसके हाथ में तस्वीर दिख रही, कोई जाकर उससे तस्वीर ले, लें.” पीएम के ऐसा बोलने पर एक सुरक्षाकर्मी बच्चे के पास गया और उसके हाथ से तस्वीर ले लिया.

फूट-फूटकर रोने लगा बच्चा, तो पीएम मोदी ने कराया चुप

कार्यक्रम में शामिल छोटा बच्चा जब फूट-फूटकर रोने लगा, तो प्रधानमंत्री मोदी ने उसे चुप कराया और उसके हाथ से तस्वीर लेने का कहा. तस्वीर हाथ से लेने पर भी बच्चा चुप नहीं हुआ. तब प्रधानमंत्री ने कहा, “चलो बेटा, तुम्हारी तस्वीर मिल गई है, रोने की जरूरत नहीं है. चुप हो जाओ अगर तस्वीर में पता होगा, तो मैं तुमको जरूर चिट्ठी लिखूंगा.” उसके बाद पीएम मोदी ने कहा, छोटे-छोटे बच्चों का प्यार, इससे बड़ी जीवन की पूंजी क्या हो सकती है.

पीएम मोदी ने गुजरात से दिया आत्मनिर्भर भारत का संदेश

अमेरिका के साथ जारी टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का बड़ा संदेश दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत वैश्विक बंधुत्व की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है और आज दुनिया में भारत का कोई बड़ा दुश्मन नहीं है, लेकिन सही मायनों में भारत का सबसे बड़ा दुश्मन अन्य देशों पर निर्भरता है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस निर्भरता को सामूहिक रूप से पराजित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विदेशी निर्भरता बढ़ने से राष्ट्रीय विफलता बढ़ती है. मोदी ने कहा, “वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए, दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना होगा.” उन्होंने आगाह किया कि दूसरों पर निर्भरता राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए खतरा है. उन्होंने कहा, “140 करोड़ भारतीयों का भविष्य बाहरी ताकतों पर नहीं छोड़ा जा सकता, न ही राष्ट्रीय विकास का संकल्प विदेशी निर्भरता पर आधारित हो सकता है. आने वाली पीढ़ियों का भविष्य दूसरों पर नहीं छोड़ा जा सकता. 140 करोड़ की आबादी वाला देश अगर दूसरों पर निर्भर है, तो यह राष्ट्रीय स्वाभिमान के साथ समझौता है.”

ये भी पढ़ें: कौन है भारत का असली दुश्मन? टैरिफ विवाद के बीच पीएम मोदी ने दिया बड़ा मैसेज

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया कमजोर प्रधानमंत्री, कहा- वोट चोरी कर सत्ता में आए