Watch Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने गृह राज्य गुजरात के भावनगर में एक रोड शो किया. यह रोड शो हवाई अड्डे से शुरू होकर एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांधी मैदान में समाप्त हुआ. पीएम मोदी का अभिवादन करने हजारों लोग पहुंचे. रोड शो का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मोदी कार के बाहर निकलकर हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं. उनके कार से बाहर आने के बाद उनके स्वागत में मौजूद लोग उत्साहित हो गये. देखें वीडियो.
#WATCH | Prime Minister @narendramodi leads a vibrant roadshow through the streets of Bhavnagar Gujrat.
Watch Live: https://t.co/oeCA56uwmO#Bhavnagar #SamudraSeSamriddhi #Gujarat pic.twitter.com/3ub7aRm4L0
— DD News (@DDNewslive) September 20, 2025
पीएम मोदी ने सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. नृत्य मंडलियों की प्रस्तुति के लिए रास्ते में मंच बनाए गए थे. ऑपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए उन्हें धन्यवाद देने वाले पोस्टर भी सड़क के किनारे लगाए गए थे.
यह भी पढ़ें : PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी के रंग में रंगा दुबई का बुर्ज खलीफा, बर्थडे पर दिखा अनोखा नजारा
भावनगर से विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे भावनगर से 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का भी दौरा करेंगे. यह कार्यक्रम गुजरात के समुद्री और आर्थिक विकास से जुड़ा है.
The post Watch Video : गाड़ी से बाहर निकलकर पीएम मोदी ने हिलाया हाथ, भीड़ एक झलक पाने को दिखी बेताब appeared first on Prabhat Khabar.