PM Modi in Bhavnagar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर से 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के बंदरगाह हमारे देश के वैश्विक समुद्री शक्ति के रूप में उभार की रीढ़ हैं. ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हम विदेशी जहाज पर निर्भर हो गए जिसका नुकसान हमें उठाना पड़ा.
सौ दुखों की एक ही दवा है—आत्मनिर्भर भारत, बोले पीएम मोदी
भावनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है. अगर हमारा कोई दुश्मन है, तो वह है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता.” उन्होंने कहा, “आज भारत ‘विश्वबंधु’ की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है. हमारा सबसे बड़ा दुश्मन हमारी परनिर्भरता है और हमें मिलकर इस दुश्मन को हराना होगा. जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता होगी, उतनी बड़ी देश की असफलता होगी. विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए, दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश आत्मनिर्भर बने. अगर हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो हमारी आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगी. हम 140 करोड़ देशवासियों का भविष्य दूसरों पर नहीं छोड़ सकते. आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी जोखिम में नहीं डाल सकते. सौ दुखों की एक ही दवा है—आत्मनिर्भर भारत.”
यह भी पढ़ें : Watch Video : गाड़ी से बाहर निकलकर पीएम मोदी ने हिलाया हाथ, भीड़ एक झलक पाने को दिखी बेताब
कांग्रेस ने भारत की हर क्षमता को नजरअंदाज किया : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,“…भारत में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है, लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत की हर क्षमता को नजरअंदाज किया.” उन्होंने कहा, “भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा और दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा होना होगा. हमारे पास क्षमता की कमी नहीं थी, लेकिन कांग्रेस की नीतियों के कारण 6-7 दशक बाद भी देश वह सफलता नहीं पा सका, जिसका वह हकदार था. इसके दो बड़े कारण रहे—पहला, कांग्रेस सरकार ने लंबे समय तक देश को लाइसेंस-कोटा राज में फंसाए रखा और हमें विश्व बाज़ार से अलग कर दिया. दूसरा, जब वैश्वीकरण का दौर आया, तब केवल आयात का रास्ता अपनाया गया. हजारों-लाखों करोड़ के घोटाले हुए. कांग्रेस की इन नीतियों ने देश के युवाओं को भारी नुकसान पहुंचाया और भारत की असली ताकत सामने आने से रोक दी.”