EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IMD ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, यहां अगले 5 दिन चलेंगी तेज हवाएं


Aaj ka Mausam : आईएमडी के अनुसार, 20 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 24-25 को विदर्भ, 23-25 को छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा 23-24 को बिहार, 23-25 को ओडिशा में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अगले 4-5 दिनों में पूर्वी भारत में गरज-चमक के साथ बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

दिल्ली का मौसम : 20 से 29 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है और मौसम सामान्य रहने की उम्मीद विभाग की ओर से जताई गई है.

झारखंड का मौसम: 20 से 22 सितंबर तक झारखंड में बारिश होने की संभावना है. रांची मौसम केंद्र ने इसके लिए 5 दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं तेज बारिश होगी, तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिर सकती है.

बिहार का मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक, 20 सितंबर के बाद बिहार में भारी बारिश नहीं होगी. लेकिन 25 सितंबर तक कुछ जिलों में हल्की बारिश जारी रह सकती है.

यह भी पढ़ें : Rain Alert: 20,21,22,23,24,25 सितंबर को गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट

आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में होगी बारिश

तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 23-25 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि आंतरिक कर्नाटक में 20 सितंबर को ऐसी ही बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों में तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 20 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 23 सितंबर तक असम और मेघालय में, और 20-23 सितंबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.