EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सैम पित्रोदा ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- मेरा इरादा…, बीजेपी ने किया था जोरदार विरोध


Sam Pitroda: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के अपने बयान पर सफाई दी है. उनके बयान पर सियासत गरमाने के बाद सैम पित्रोदा ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान पर उनकी टिप्पणी का मकसद सांस्कृतिक और साझा इतिहास को लेकर था. उनका इरादा आतंकवाद, राजनीतिक तनाव और चुनौतियों को नजरअंदाज करना नहीं था. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लंबी पोस्ट लिखते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. पित्रोदा ने अपनी सफाई में लिखा “हाल की चर्चाओं को देखते हुए मैं अपने वक्तव्य को स्पष्ट करना चाहता हूं. मेरा उद्देश्य हमेशा उन वास्तविकताओं की ओर ध्यान आकर्षित करना रहा है, जिनसे हम जूझते हैं. चुनावी प्रक्रिया, नागरिक समाज, युवाओं की भूमिका और भारत की स्थिति, चाहे वह पड़ोस में हो या वैश्विक स्तर पर.”

‘साझा इतिहास और संस्कृत को लेकर दिया था बयान’

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका आशय था कि साझा संस्कृति और ऐतिहासिक रिश्तों के कारण उन्हें पड़ोसी देशों की यात्रा के दौरान घर जैसा महसूस होता है, इसका मतलब किसी हाल में पाकिस्तान से जुड़ी आतंकवाद, संघर्ष और तनाव से नहीं था. उन्होंने कहा कि विश्वगुरु की अवधारणा को चुनौती दी तो उसका आशय भारत की छवि को धूमिल करना नहीं बल्कि यह कहना था कि भारत को अति आत्मविश्वास से ज्यादा अपनी सार्थक नीतियों और वैश्विक प्रभाव पर ध्यान देना चाहिए.

पाकिस्तान को लेकर क्या था पित्रोदा का बयान

एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान में घर जैसा फील होता है.’ उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने पड़ोसियों पर ध्यान देने की जरूरत है. सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा “मेरे अनुसार हमारी विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. क्या हम सचमुच अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में पर्याप्त सुधार ला सकते हैं? मैं पाकिस्तान गया हूं, और मैं आपको बता दूं कि मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ. मैं बांग्लादेश गया हूं, मैं नेपाल गया हूं, और मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ. मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी देश में हूं…”

बीजेपी ने कांग्रेस से की माफी मांगने की मांग

इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पार्टी के विदेश विभाग के प्रमुख सैम पित्रोदा से उनके बयान पर माफी मांगने की मांग की. बीजेपी ने उनके बयान को राष्ट्र-विरोधी करार दिया है. बीजेपी के के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पित्रोदा की टिप्पणी को भारतीय सैनिकों और देश की जनता का अपमान बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के इशारे पर पाकिस्तान का महिमामंडन किया है. मीडिया से बात करते हुए भंडारी ने कहा “यह सैम पित्रोदा का व्यक्तिगत बयान नहीं है, यह राहुल गांधी, सोनिया गांधी और गांधी-वाड्रा परिवार की नीति और मंशा है. पहले भी राहुल गांधी कह चुके हैं कि वह भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. गांधी-वाड्रा परिवार का दिल आतंकी पाकिस्तान में बसता है.” (इनपुट- भाषा)