Manipur Firing: मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में हथियारबंद लोगों के एक ग्रुप ने शुक्रवार शाम असम राइफल्स के वाहन पर हमला कर दिया. अंधाधुंध फायरिंग की गई. गोलीबारी में दो जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है, जबकि तीन जवान घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के नांबोल सबल लेइकाई इलाके में शाम के समय हुई. अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिससे असम राइफल्स के जवान इंफाल से बिष्णुपुर जिले की ओर जा रहे थे. हमले के बाद घायल जवानों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
हमला करने वाले आतंकियों की तलाश जारी
रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “मणिपुर के गैर-अधिसूचित क्षेत्र में राजमार्ग पर अज्ञात आतंकवादियों ने (असम राइफल्स) की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया. हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए, जिन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. घटना में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है.” अधिकारियों के अनुसार, हमले में शहीद जवानों की पहचान नायक सूबेदार श्याम गुरुंग और राइफलमैन केशप के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल राजधानी इंफाल से लगभग 16 किलोमीटर दूर है और पुलिस एवं फॉरेंसिक कर्मियों ने वहां से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं.
अतिरिक्त सुरक्षा बल घटनास्थल पहुंचा
एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं, जबकि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है. घायल जवान एन नोंगथॉन ने मीडिया को बताया “करीब चार से पांच हमलावरों ने अचानक हम पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई नहीं की, क्योंकि इससे आम लोग घायल हो सकते थे, क्योंकि यह कोई सुनसान इलाका नहीं था.”
राज्यपाल ने की हमले की निंदा
राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सुरक्षा बलों पर हुए हमले की निंदा की है. मणिपुर फिलहाल राष्ट्रपति शासन के अधीन है. बयान के अनुसार “राज्यपाल ने घटना पर गहरा दुख जताया है और शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने राष्ट्र की रक्षा में उनके अटूट साहस और समर्पण को स्वीकार किया है.” बयान में कहा गया है कि भल्ला ने हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. बयान में कहा गया है कि हिंसा के ऐसे जघन्य कृत्यों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और चेतावनी दी कि क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए इनका कड़ा जवाब दिया जाएगा. (इनपुट भाषा)