Online Gaming Bill: एक अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग पर नए नियम लागू हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. ऑनलाइन गेमिंग बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 अगस्त 2025 को अपनी मंजूरी दे दी थी. इस कानून को लाने का सरकार का मकसद सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों से जुड़ी धोखाधड़ी को रोकने और ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों और अन्य चीजों पर लगाम लगाना है.