EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पुणे के आसमान में 1000 ड्रोन ने दिखाया जलवा, करतब देख हर कोई मंत्रमुग्ध! पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर से जुटे 30 हजार लोग



Drone Show: 17 सितंबर की रात पुणे का आसमान रंगीन रोशनी नहा रहा था. 1000 ड्रोन से ऐसा करतब दिखाया की लोग मंत्रमुग्ध होकर आसमान निहारते रहे. आयोजन खास था और मौका बेहद खास. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पुणे में ड्रोन लाइट शो देखने मानो पूरा देश उमड़ पड़ा हो. राजस्थान, दिल्ली समेत देशभर से 50,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी आंखों से यह सुंदर नजारा देखा.