Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 19 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि 19 से 23 सितंबर तक प्रदेश में किसी भी जगह भारी बारिश की संभावना नहीं है. अगले 5 दिनों तक भारी बारिश नहीं होगी. इस दौरान प्रदेश के लोगों को तेज गर्मी और उमस परेशान कर सकती है.
शुक्रवार को दिल्ली में होगी हल्की बारिश
IMD के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की या बहुत हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन शनिवार से 29 सितंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम सामान्य बने रहने की उम्मीद है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने यहां हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
झारखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि 19 से 22 सितंबर तक झारखंड में बारिश हो सकती है. इसके लिए रांची मौसम केंद्र ने 5 दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जगहों पर तेज बारिश, कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गरज और वज्रपात की संभावना है.
बिहार में कुछ जगहों पर हो सकती है भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में मजबूत लो-प्रेशर एरिया बनने से बिहार में नमी बढ़ गई है और मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. यह सिस्टम 20 सितंबर तक असर दिखाएगा, जिससे रुक-रुककर बारिश होगी और कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी बारिश, आया मौसम विभाग का अलर्ट
इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं
आईएमडी के अनुसार, 19 सितंबर को तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या तूफान हो सकता है. वहीं, अगले 5 दिनों तक तटीय तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 30–40 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं.
अरुणाचल प्रदेश के अलावा इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 19 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या तूफान हो सकता है. असम और मेघालय में 19 से 23 सितंबर तक बारिश की संभावना है. वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 से 23 सितंबर तक भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.