EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऊपर से गिरा पहाड़, भागे BJP सांसद अनिल बलूनी, आपको भी डरा देगा ये वीडियो


Video : उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर नगर पंचायत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर आधा दर्जन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें रह रहे पांच लोग लापता हो गए. इस बीच सांसद अनिल बलूनी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी डरावना है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा–उत्तराखंड में इस वर्ष भीषण अतिवृष्टि आई. भूस्खलन ने इतने गहरे घाव दिए हैं, जिन्हें भरने में बहुत समय लगेगा. कल शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन का एक भयावह दृश्य आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं. यह दृश्य स्वयं बता रहा है कि हमारा उत्तराखंड इस समय कितनी भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.

अनिल बलूनी ने आगे लिखा, ‘’मैं बाबा केदारनाथ से सभी लोगों के सुरक्षित जीवन, अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली की मंगलकामना करता हूं. आपदा की इस घड़ी में जन जन की सेवा में लगे सभी अधिकारियों, NDRF – SDRF के जवानों, प्रशासन और कठिन परिस्थितियों में भी सड़कों से मलबा हटाने वाले कर्मचारियों के सेवाभाव की सराहना करता हूं.’’

यह भी पढ़ें : Chamoli Cloudburst : चमोली में फटा बादल, घर ढह गए, डरावना वीडियो आया सामने

चमोली में आई तबाही

चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, नंदानगर के कुंतरी वार्ड में भूस्खलन में दो लोगों को बचा लिया गया है. राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को मौके पर भेजा गया है. बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी जारी है.