Chamoli Cloudburst : उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में गुरुवार तड़के भूस्खलन से छह घर ढह गए. भारी बारिश से हुए इस हादसे में कई लोग लापता हो गए हैं. चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, ” नंदानगर घाट इलाके में बादल फटने से नुकसान हुआ. नंदानगर के कुंती लंगाफली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए. सात लोग लापता हैं, जबकि दो को बचा लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.” इस हादसे का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है. देखें वीडियो.
संभलने का समय नहीं मिला लोगों को
नंदानगर में बादल फटने से अचानक मलबा आया और इलाके में भारी नुकसान हुआ. कई घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए. स्थानीय लोग बताते हैं कि रात में हुई इस घटना में लोगों को संभलने का समय नहीं मिला. लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव दल सक्रिय हैं और राहत कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें : Cloudburst in Dehradun Video: देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में फटा बादल, मची तबाही, डरावना वीडियो आया सामने
चमोली के नंदानगर में भारी बारिश से भूस्खलन
चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, नंदानगर के कुंतरी वार्ड में हुए भूस्खलन में, हांलांकि, दो लोगों को बचा लिया गया. इसके अनुसार, राहत एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गयी हैं.
यह भी पढ़ें : बादल फटते ही क्यों बह जाती हैं जिंदगियां? जानिए कितने लीटर पानी लाता है एक Cloudburst
करीब 15 दिन पहले भी कुंतरी वार्ड में करीब 16 मकान जमीन धंसने और गहरी दरारें आने से खतरे की जद में आ गए थे जिसे देखते हुए वहां रहने वाले 64 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया था. आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि नंदानगर के ही मोख घाटी के धुर्मा गांव में भी मोख नदी की बाढ़ से आधा दर्जन मकान मलबे की चपेट में आने से बर्बाद हो गए हैं.