Big Accident: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में बुधवार को एक बालू से भरे ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. यह हादसा संगम मंडल के पास उस समय हुआ जब सामने से आ रहा ट्रक कार से टकरा गया. हादसे में सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है. ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है.