EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Narendra Modi Birthday : सेवा पखवाड़ा में 15 दिन क्या करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता, जानें यहां


Narendra Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 साल के हो गए. इस मौके पर बीजेपी ने 15 दिन से ज्यादा समय के लिए “सेवा पखवाड़ा” शुरू किया है. केंद्र और बीजेपी शासित राज्य सरकारें दो अक्टूबर तक देशभर में स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाले मेले और बुद्धिजीवियों के कार्यक्रम जैसे कई जनसंपर्क और जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रही हैं, ताकि लोगों तक विकास और कल्याणकारी योजनाओं का संदेश पहुंचाया जा सके.

मध्यप्रदेश जाएंगे पीएम मोदी

मोदी स्वयं मध्यप्रदेश के धार में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर केंद्रित एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करेंगे. वह जनजातीय आबादी पर केंद्रित एक कार्यक्रम सहित कई अन्य विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे. बीजेपी नेताओं, सहयोगियों और अन्य दलों के सदस्यों ने मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने 2014 के बाद से अपनी पार्टी को अभूतपूर्व भौगोलिक विस्तार और चुनावी सफलता दिलाई है.

राजनाथ सिंह ने दी पीएम मोदी को बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति समर्पण और अथक परिश्रम से देश को नई ऊर्जा दी है और उसे एक नई दिशा दिखाई है. सिंह ने कहा कि उन्होंने विश्व स्तर पर भारत की क्षमता और सम्मान को बढ़ाया है और लोगों व गरीबों के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है.

यह भी पढ़े : PM Modi in MP : अपने जन्मदिन पर एमपी जाएंगे पीएम मोदी, ‘पीएम मित्र’ पार्क की रखेंगे आधारशिला

जे पी नड्डा ने दी पीएम मोदी को बधाई

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर वर्ग की प्रगति के लक्ष्य के साथ ‘‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’’ के निर्माण के लिए कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान मिली है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी पीएम मोदी को बधाई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताया और कामना की कि उनके नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बने और आतंकवाद के अलावा भ्रष्टाचार को खत्म कर ‘‘विश्वगुरु’’ बने. जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी भारत के तीसरे सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री हैं और निर्बाध कार्यकाल के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.