Narendra Modi Turns 75 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर 2025 को झारखंड की राजधानी रांची में धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है. इस मौके पर हवन अनुष्ठान का कार्यक्रम होगा. काफी संख्या में लोगों को सम्मानित किया जाएगा. इस बीच कुछ लोग पीएम मोदी से मुलाकात की यादें ताजा कर रहे हैं. इनमें से एक हैं विनय कुमार सिंह, जिनकी पीएम से मुलाकात झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान हेलीपैड पर हुई.
गजब का तेज है प्रधानमंत्री जी के चेहरे पर
उस क्षण को याद करते हुए विनय ने कहा,’’ एक गजब का तेज प्रधानमंत्री जी के चेहरे पर था. वे बहुत ही शालीनता से मिले. पीएम ने मुझसे मेरा परिचय और दायित्व पूछा फिर हाल चाल पूछा. उनका व्यवहार एकदम सरल नजर आया. मुझे सिक्योरिटी के कारण ज्यादा समय नहीं मिला. कुछ सेकंड की मुलाकात थी लेकिन नजर मेरी उनके चेहरे से नहीं हट रही थी.’’
यह भी पढ़ें : Narendra Modi Birthday : जब पीएम मोदी से मिलने के पहले विपिन को लग गई प्यास, जानें वह किस्सा
उन्होंने कहा,’’ एक बार तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि महज मैं उनसे कुछ दूर पर हूं. एक सपना था उनसे मिलना जो पूरा हो गया. उनके साथ के तस्वीर ली गई, उस यादगार क्षण को फ्रेम करवा के घर में रख लिया हूं. पिताजी का चित्र पहले से था मोदी जी के साथ, अब उनके बगल में मेरा भी चित्र सज गया है. Modi Ji is a real inspiration to all of us…’’

पीएम मोदी ने स्वास्थ्य के बारे में पूछा निर्भय कुमार सिंह
रांची के रहने वाले निर्भय कुमार सिंह रांची महानगर के पहले जिला अध्यक्ष और संयुक्त बिहार के अंतिम जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी जी के कार्यकाल में वे रियाडा (RIADA) के चेयरमैन भी बने थे. उनकी मुलाकात पीएम मोदी से दो बार हुई. निर्भय सिंह, लगभग मोदी जी के समकालीन ही राजनीति में सक्रिय हुए थे. उनकी और मोदी जी की बातचीत में स्वास्थ्य से जुड़े विषय भी शामिल रहे. वे मोदी जी से दो बार मिले. पहली बार 2019 के चुनाव के समय और दूसरी बार 2024 के चुनाव के समय. उस समय पीएम मोदीने जनसंघ काल के सभी प्रमुख वरिष्ठ नेताओं से भेंट की थी.