EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

20 सितंबर तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट


Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 17 सितंबर को बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 से 19 सितंबर तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. 17 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इन राज्यों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 17 से 20 सितंबर तक बारिश हो सकती है.

बिहार में बारिश के आसार

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 सितंबर तक बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. बुधवार को पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट होगी. पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ठनका गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

झारखंड में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने झारखंड में 20 सितंबर तक अगले 4 दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. 17 सितंबर को झारखंड के उत्तरी-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों जैसे कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं, राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने और वज्रपात होने की भी आशंका है.

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

दिल्ली में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन आईएमडी के मुताबिक बुधवार को बादल छाए रहने से थोड़ी राहत मिल सकती है. तापमान की बात करें तो 17 सितंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: अगले तीन दिन इन राज्यों में भयंकर बारिश, 16,17,18 सितंबर बारिश का कहर, गरज-चमक के साथ बौछार

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में 20 सितंबर के बाद मानसून की वापसी के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. इससे दिन और रात के तापमान में कमी आएगी और लोगों को उमस से राहत मिलेगी.

मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश के आसार

17 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है और कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. कोंकण और गोवा में 17 से 18 सितंबर तक बारिश के आसार हैं.

असम और मेघालय के अलावा यहां होगी भारी बारिश

विभाग के अनुसार, सप्ताह भर असम और मेघालय में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है1 अरुणाचल प्रदेश में भी पूरे सप्ताह बारिश की संभावना है, केवल 18 सितंबर को बारिश से राहत मिल सकती है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 से 22 सितंबर के बीच बारिश होने की संभावना है.