Kal Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर इलाके में अगले दो दिनों में यानी 17 और 18 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में बौछार की भी संभावना है. मौसमी गतिविधियों के कारण दिल्ली एनसीआर में विश्वकर्मा पूजा (17 सितंबर) और 18 सितंबर को बारिश की संभावना है.
महाराष्ट्र के मध्य भागों और आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक इन मौसमी गतिविधियों के कारण दिल्ली-एनसीआर में 17 और 18 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली में पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं के बराबर हुई है. सफदरजंग बेस स्टेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर महीने में पिछले करीब दो हफ्तों में सिर्फ 85 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह सामान्य 128 मिमी से काफी कम है.

कई इलाकों से अब मानसून की विदाई होनी शुरू हो गई है. ऐसे में बारिश अब भी नहीं होती है तो दिल्ली में बारिश अपने औसत लक्ष्य से पीछे रह सकती है. राजस्थान के कुछ इलाकों से मानसून की विदाई हो गई है. ऐसे में दिल्ली में भारी बारिश की फिलहाल तो संभावना कम है.

आईएमडी के मुताबिक 17 से 21 सितंबर तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री के बीच रहेगा. इस दौरान 17 और 18 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है.

बारिश नहीं होने के कारण दिल्ली के लोगों को गर्मी से फिलहाल दो-चार होना पड़ रहा है. अगले दो दिनों में हल्की बारिश की उम्मीद स्काईमेट वेदर ने जताया है, लेकिन छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी गर्मी से राहत देने के लिए काफी नहीं होगी.

दिल्ली में मंगलवार को सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.