Narendra Modi Turns 75 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे. इस अवसर पर लोग उनके बारे में बातें शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में बता रहे हैं. इनमें से एक हैं विपिन बेसरा जो बिहार के जमुई में रहते हैं. उन्होंने प्रभात खबर डॉट कॉम से बात करते हुए कहा, ‘’मुझे प्रधानमंत्री जी से मिलने का मौका 15 नवंबर 2024 को मिला. वे एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. मुलाकात करने वालों की लिस्ट में मेरा भी नाम था. पीएम सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से सभा सथल पहुंचे. हालांकि मेरा नाम सभा के बाद मिलने वालों की लिस्ट में था.’’
विपिन ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की प्रक्रिया एक दिन की नहीं होती. मेरा नाम करीब एक सप्ताह पहले भेजा गया था. इसके बाद मेरा पास बना. यह पास मुझे एसपी ऑफिस से उपलब्ध करवाया गया. मुलाकात के पहले मुझे पीएमओ से कॉल आया. मुझे जानकारी दी गई कि आपका नाम मुलाकात करने वालों की लिस्ट में हैं. पास लेकर मैं पीएम मोदी के सभा स्थल पर पहुंचा. यहां मुझे हैलीपैड तक ले जाया गया.’’
पीएम मोदी से मिलने के पहले जब लग गई प्यास
उन्होंने बताया, ‘’हैलीपैड में पहुंचा तो मुझे एसपीजी के लोगों ने चेक किया. मेरा आधार कार्ड मांगा गया. 12 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी वहां मौजूद थे. इस बीच वहां मौजूद लोगों से कहा गया कि यदि फ्रेश होना है या दूसरा कोई काम है तो बताएं. मैंने कहा कि मुझे प्यास लगी है. इतना सुनते ही एसपीजी के जवानों ने पानी की व्यवस्था की. इस दौरान बताया गया कि किसी को पैर छूने की इजाजत नहीं होगी. आपलोगों के पास जो भी सामना है–जैसे मोबाइल, पेन आदि. वह यहां जमा कर दें.’’
यह भी पढ़ें : रांची में धूमधाम से मनेगा पीएम नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया क्या होगा खास?
पीएम का जोहार से किया अभिवादन
पीएम मोदी की सभा खत्म हुई. इसके बाद एसपीजी के जवान अलर्ट मोड पर आ गए. पीएम मोदी की गाड़ी हैलीपैड की ओर आई. गाड़ी के शीशे के अंदर मोदी जी दिखे. उनके चेहरे पर गजब की तेज नजर आई. हमें कतार में खड़ा किया गया था. मैं कतार में पांचवे नंबर पर खड़ा था. पीएम जब मेरे पास आए तो मैंने अपना परिचय दिया. सबसे पहले मैंने जोहार शब्द से उनका अभिवादन किया. इसका रिप्लाई उन्होंने दिया और कहा–कैंसे हैं आप. उनकी मुस्कुराहट हमलोगों के लिए एक नई उर्जा लेकर आई. इसके बाद पीएम मोदी हैलीकॉप्टर पर चढ़े और रवाना हो गए.