EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Viral Video Fact Check : नदी में तैरता दिखा 50 फुट का सांप, वीडियो देख थम सकती हैं सांसें


Viral Video Fact Check : क्या आपने 50 फुट का सांप देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो को जरूर देखें और जानिए क्या इस तरह का कोई जीव इस धरती पर मौजूद है अथवा नहीं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे, इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि एक सांप जो 50 फुट का है और अगर वह जीवित है, तो उसके जीवित रहने से इंसान को फायदा होगा या नुकसान?

वैज्ञानिक प्रमाणों में कोई 50 फुट का सांप इस धरती पर मौजूद नहीं

वैज्ञानिक प्रमाणों में अबतक किसी 50 फुट के पाए जाने की सूचना नहीं है. विश्व का सबसे लंबा सांप ग्रीन एनाकोंडा (Green Anaconda) है, जिसकी लंबाई आमतौर पर 20–25 फुट तक होती है. अभी तक कोई ऐसा सांप वैज्ञानिकों को नहीं मिला है, जो 50 फुट लंबा हो और जीवित हो. हालांकि इस वीडियो को इस तरह बनाया गया है कि पहली नजर में देखने पर यह वीडियो बिलकुल सच जान पड़ता है. लेकिन सच्चाई यह है कि वीडियो शेयर करने वाला एकांउट, जंगली जानवरों के बारे में पुष्ट जानकारी देने वाला सोशल मीडिया एकाउंट नहीं है. साथ ही वीडियो में जो दिख रहा है, वह बहुत स्मूथ और है और उसका मूवमेंट भी ऐसा है, जो असली जीवों के नेचर से मेल नहीं खाता. इससे यह प्रतीत होता है कि यह वीडियो AI के सहयोग से बनाया गया है.

ग्रीन अनाकोंडा दुनिया का सबसे लंबा सांप

वैज्ञानिकों के अनुसार ग्रीन अनाकोंडा (Green Anaconda) दुनिया का सबसे लंबा और बड़ा सांप होता है. यह दक्षिण अमेरिका की नदियों और दलदली क्षेत्रों में (अमेजन बेसिन, ओरिनोको नदी, गयाना, ब्राजील, पेरू, कोलंबिया, वेनेज़ुएला आदि) पाया जाता है. आमतौर पर इसकी लंबाई 15–20 फुट (4.5–6 मीटर) तक होती है. सबसे बड़ा दर्ज रिकॉर्ड: करीब 29 फुट (8.8 मीटर) का है. इसका वजन 200 से 250 किलो तक होता है. इसकी बॉडी भारी होने के कारण जमीन पर धीमा चलता है, लेकिन पानी में बेहद तेज और फुर्तीला होता है. वायरल वीडियो में सांप बहुत शांति से तैरता दिख रहा है, जो उसकी प्रकृति के विपरीत है. वीडियो में सांप को नदी के हिसाब से रखा गया है, जो इसके असली नहीं होने का एक प्रमाण है. हालांकि अनाकोंडा सांप इंसान से दूर रहता है है और इसे इंसानों पर हमला करने में रुचि नहीं है, इसलिए इसे मानव समाज के लिए श्राप तो नहीं माना जा सकता है.

दुनिया के सबसे लंबे सांप

सांप अधिकतम लंबाई अधिकतम वजन क्षेत्र
रेटिक्युलेटेड पाइथन 33 फुट (10 मीटर) 160 किलो दक्षिण-पूर्व एशिया
ग्रीन एनाकोंडा 29 फुट (8.8 मीटर) 250 किलो दक्षिण अमेरिका
बर्मीज़ पाइथन 23 फुट (7 मीटर) 140 किलो दक्षिण-पूर्व एशिया, अमेरिका (फ्लोरिडा)
अफ्रीकन रॉक पाइथन 20 फुट (6 मीटर) 110 किलो अफ्रीका
अमेटिस्टाइन पाइथन 20 फुट (6 मीटर) 90 किलो ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी

ये भी पढ़ें : Viral Video : जंगल के राजा शेर के सामने तनकर खड़ा हुआ दुनिया का सबसे खतरनाक सांप ब्लैक माम्बा और फिर…

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

 Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…