EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड–बिहार में होगी भारी बारिश, मुंबई में रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल


Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 16 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. वहीं, 17 से 19 सितंबर तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में, जबकि 16 से 18 सितंबर के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम व झारखंड में बारिश होने के आसार हैं.

झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सोमवार सुबह झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हुई. विभाग ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, धनबाद, खूंटी और रामगढ़ शामिल हैं. इसके अलावा, 16 सितंबर सुबह से 17 सितंबर सुबह तक 11 जिलों में और 17 से 18 सितंबर के बीच 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मुंबई में ‘रेड अलर्ट’ जारी

मुंबई में सोमवार को भारी बारिश हुई. आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए शहर और उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने गरज-चमक, बादल छाए रहने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है.

बिहार में होगी बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 15 और 16 सितंबर को बिहार के सारण, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में वज्रपात, मेघगर्जन और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather: 18 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, रांची समेत 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी

यूपी में भारी बारिश की संभावना

विभाग के अनुसार, 16 सितंबर को कोकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व गरज-बरसात संभव है.  16 सितंबर को उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं 16 से 20 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना

17 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 16 सितंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है. वहीं, 18 से 20 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं.