EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

महिला ने दिया एक साथ 4 नवजातों को जन्म, सात बच्चों की बनी मां, 10 बच्चों का है रिकॉर्ड


Baby Born Record: महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक महिला का प्रसव कराया. जन्म के बाद सभी बच्चे और उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि यह महिला का तीसरा प्रसव था, जिसमें तीन बच्चियां और एक बच्चा शामिल हैं. डॉक्टरों ने बच्चे की स्पेशल केयर के लिए उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा है. महिला पहले से ही तीन बच्चों की मां थी, अब चार बच्चों के जन्म लेने के बाद वो सात बच्चों की मां बन गई है.

सर्जरी के जरिए हुए बच्चे

महिला के परिवार ने बताया कि लेबर पेन शुरू होने पर महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की. अस्पताल के चिकित्सकों ने इसे दुर्लभ मामला करार दिया है. मां की हालत स्थिर है और बच्चों की सेहत पर नजर रखी जा रही है. यह घटना की जोर शोर से चर्चा हो रही है. वहीं महिला के परिवार में खुशी की लहर है.

सभी बच्चे फिलहाल आईसीयू में

महिला और उसका परिवार मूल रूप से पुणे का रहने वाला है. फिलहाल यह परिवार कोरेगांव में रह रहा है. बीते शुक्रवार को प्रसव के लिए महिला को सतारा जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है लेकिन बच्चों के वजन कम होने के कारण उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया.

पहले प्रसव में दिया था जुड़वा बच्चों को जन्म

डॉक्टरों ने बताया कि जिला अस्पताल में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब किसी महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. यह महिला का तीसरा प्रसव था. अपने पहले प्रसव में महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. जबकि महिला को दूसरे प्रसव को दौरान एक ही बच्चा हुआ था.

चार से ज्यादा बच्चों को भी जन्म देने का है रिकॉर्ड

डॉक्टरों ने कहा कि प्रसव को दौरान उन्हें थोड़ी चिंता थी. हालांकि सब कुछ ठीक से हो गया, मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने बताया कि इससे पहले भी दुनियाभर में कुछ महिलाओं चार और चार से अधिक बच्चों को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की एक महिला ने 7 बच्चों को जन्म दिया था. मोरक्को में एक महिला ने 9 बच्चों को जन्म दिया था. साउथ अफ्रीका में दुनिया में एक बार में 10 बच्चों को जन्म देने का भी रिकॉर्ड सामने आया है.