EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर, कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट


Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 15 से 16 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में तेज बारिश होगी. तेलंगाना में 15 से 17 सितंबर तक लगातार भारी बारिश की संभावना है. तटीय और मध्य महाराष्ट्र में 15 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसी दौरान, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की परिस्थितियां भी अनुकूल होने लगेंगी.

विभाग के अनुसार, 15 से 19 सितंबर तक कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 15 से 16 सितंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में, 15 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

बिहार के अलावा इन राज्यों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना

17 से 19 सितंबर तक अंडमान-निकोबार, 15 से 19 सितंबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 15 से 17 सितंबर तक बिहार और झारखंड में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. 15 से 16 सितंबर के बीच बिहार में बहुत भारी बारिश पड़ने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा यहां बारिश के आसार

IMD के अनुसार, 15 से 16 सितंबर तक उत्तराखंड, 15 से 19 सितंबर के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-तूफान के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 16 से 19 सितंबर के दौरान तमिलनाडु में जबकि 15 से 17 सितंबर तक तेलंगाना में बारिश के आसार हैं. 15 से 16 सितंबर तक उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 15 से 18 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश में और 15-16 व 18-19 सितंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. इनमें अरुणाचल प्रदेश में 15-16 सितंबर को और असम-मेघालय में 15 सितंबर को बहुत भारी बारिश पड़ सकती है.