IND vs PAK Match : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को लेकर कुछ लोग नाराजगी जता रहे हैं. विपक्षी दल इसे पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों और सीमा पर अपनी जान देने वाले भारतीय सैनिकों के लिए अपमानजनक बता रहे हैं. कई लोग इसे देश की भावनाओं के खिलाफ भी मान रहे हैं. शिव सेना (यूबीटी) ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के खिलाफ पूरे मुंबई में विरोध प्रदर्शन किए. पार्टी नेता आनंद दुबे ने कहा, “…22 अप्रैल को पहलगाम में हमारे लोगों की हत्या को हम नहीं भूलेंगे. आतंकवाद का केंद्र पाकिस्तान है, तो उनके साथ क्रिकेट क्यों खेलें? जब पीएम कहते हैं कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट और खून साथ क्यों हों? हम पीएम मोदी को विरोध के प्रतीक रूप में सिंदूर और पैसा भेजेंगे, इसी वजह से कई लोग और माताएं हमारे प्रदर्शन में शामिल हुई हैं.”
22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में बैसारण मैदान पर हमला किया, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.
भारत और पाकिस्तान मैच से उद्धव ठाकरे नाराज
शिव सेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने पूरे महाराष्ट्र में ‘सिंदूर’ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मैच का बहिष्कार करके दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख दिखाने का एक अवसर है. पूर्व महाराष्ट्र मुख्यमंत्री ने शनिवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब तक आतंकवाद बंद नहीं होता, हमें पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखने चाहिए.” बीजेपी को निशाना बनाते हुए उन्होंने पूछा कि क्या सरकार यह घोषणा करने वाली है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने देशभक्तों से अपील की कि पहलगाम हमले के जख्म अभी ताजा हैं, इसलिए इस मुकाबले को न देखें.
यह उन महिलाओं का अपमान है जिन्होंने हमले में अपने पति खोए : सौरभ भारद्वाज
पूर्व दिल्ली मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रतीकात्मक पुतला जलाया. भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा, “यह उन महिलाओं का अपमान है जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पति खोए, फिर भी हमारी केंद्रीय नेतृत्व टीम भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को आगे बढ़ा रही है.”
यह भी पढ़ें : IND vs PAK मैच से पहले चोट से तड़प उठे शुभमन गिल, क्या खेल पाएंगे महामुकाबला?
कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवेदी की विधवा ऐशन्या ने क्या कहा?
कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवेदी की विधवा ऐशन्या ने लोगों से मैच का बहिष्कार करने की अपील की. ऐशन्या के पति को आतंकियों ने उसका धर्म पूछकर गोली मार दी थी. पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. ऐशन्या ने पाक से इस मैच खेलने के निर्णय को “गहराई से असंवेदनशील” बताया. उन्होंने बीसीसीआई पर पीड़ित परिवारों की भावनाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “उनकी शहादत बीसीसीआई के लिए कोई महत्व नहीं रखती, शायद इसलिए क्योंकि उनके अपने कोई खोए नहीं.”