पीएम मोदी ने इंफाल को दिया 1200 करोड़ का तोहफा, कहा- मणिपुर में किसी भी प्रकार की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण
PM Modi Gift To Manipur: इंफाल में कई परियोजनाओं के उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मणिपुर में किसी भी प्रकार की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. यह हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी आने वाली पीढ़ियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है. इसलिए, हमें मणिपुर को शांति और विकास के पथ पर आगे ले जाना है और यह हमें मिलकर करना होगा.
माउंट हैरियट का नाम बदलकर माउंट मणिपुर कर दिया गया : पीएम मोदी
हमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम और भारत की रक्षा में मणिपुर के योगदान से प्रेरणा लेनी होगी. यह मणिपुर की ही भूमि थी जहां आजाद हिंद फौज ने पहली बार तिरंगा फहराया था. नेताजी सुभाष ने मणिपुर को भारत की स्वतंत्रता का प्रवेश द्वार कहा था. इस भूमि ने अनेक वीर बलिदान दिए हैं. हमारी सरकार मणिपुर के ऐसे प्रत्येक महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में माउंट हैरियट का नाम बदलकर माउंट मणिपुर कर दिया गया है. यह मणिपुरी स्वतंत्रता सेनानियों को भारत के 140 करोड़ देशवासियों की श्रद्धांजलि है.”
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय जवानों के कहर से घबराया पाकिस्तान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मणिपुर के अनेक सपूत देश के अलग-अलग हिस्सों में भारत माता की रक्षा में जुटे हैं. हाल ही में दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की ताकत देखी है. हमारे जवानों ने ऐसा कहर बरपाया कि पाकिस्तानी सेना घबरा गई. भारत की इस सफलता में मणिपुर के अनेक वीर बेटे-बेटियों का पराक्रम भी शामिल है. इसी तरह, मैं हमारे वीर शहीद दीपक चिंगाखम के पराक्रम को भी नमन करता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा. मैंने कहा था कि मणिपुरी संस्कृति के बिना भारतीय संस्कृति अधूरी है. और मणिपुर के खिलाड़ियों के बिना भारत के खेल भी अधूरे हैं. मणिपुर का युवा, तिरंगे की शान के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहने वाला युवा है.”
2014 से पहले मणिपुर की विकास दर एक प्रतिशत से भी कम : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…अब 21वीं सदी का यह समय उत्तर पूर्व का समय है. इसलिए भारत सरकार ने मणिपुर के विकास को निरंतर प्राथमिकता दी है. परिणामस्वरूप, मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है. 2014 से पहले मणिपुर की विकास दर एक प्रतिशत से भी कम थी. अब मणिपुर पहले की तुलना में कई गुना तेजी से प्रगति कर रहा है. मणिपुर में बुनियादी ढांचे के विकास का एक नया युग शुरू हुआ है. मणिपुर में सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की गति भी कई गुना बढ़ गई है. यहां हर गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए भी तेज गति से काम हो रहा है.”
ये भी पढ़ें: PM Modi Manipur Visit: मणिपुर में अचानक हेलीकॉप्टर छोड़ सड़क मार्ग से क्यों चल दिए पीएम मोदी, सुरक्षाकर्मियों में मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें: PM Modi in Manipur : विकास के लिए शांति जरूरी, चूड़ाचांदपुर में बोले पीएम मोदी