Viral Video: बंदरों के दो गुटों के बीच छिड़ी जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है, बंदर दो गुट में बंटकर आपस में भयंकर युद्ध कर रहे हैं. लड़ाई कोई साधारण नहीं है, बल्कि इतनी भीषण कि धूल के गुब्बरे आसमान उठते दिख रहे हैं. कोई भी हार मानने के लिए तैयार नहीं है. दोनों गुट में बंटे बंदर एक-दूसरे की जान लेने में जुट गए हैं. वीडियो को दूर से बनाया गया है. जहां पर बंदरों के बीच लड़ाई हो रही है, देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कोई जंग का मैदान हो. आस-पास में छोटे-छोटे पत्थर भी दिख रहे हैं. ऊपर में जो बंदरों की टोली दिख रही है, नीचे वाले गुट पर जोरदार हमला करता दिख रहा है.
Viral Video: बंदरों के बीच छिड़ी जंग को देखकर हैरान हुए लोग
बंदरों के बीच गैंगवार के वीडियो को Nature is Amazing नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को 13 सितंबर को पोस्ट किया गया है. कुछ ही देर में वीडियो को 313.8K लोगों ने देख लिया. 39 सेकेंड के वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर हैरान हैं. एक यूजर ने जानकारी देते हुए पोस्ट किया, “बंदर जंगल में इंसानों के संपर्क में आए बिना ऐसा करते हैं. ये लड़ाइयां ज्यादातर जमीन और खाने के स्रोतों की रक्षा के लिए होती हैं. ये नरों के प्रभुत्व और अपनी सेना बढ़ाने की कोशिश को लेकर भी होती हैं. इंसानों की तरह, बंदरों का भी स्वभाव है कि वे जगह, संसाधनों और मादाओं के लिए लड़ते हैं.”
The post Viral Video: दो गुटों में भिड़े बंदर, गैंगवार का दिखा खौफनाक नजारा appeared first on Prabhat Khabar.