Jem and Jewellery: देश में ज्वेलरी को लेकर आम लोगों का आकर्षण काफी पुराना है. समय के साथ लोग डिजाइन और नये तरह की ज्वेलरी खरीद को पसंद कर रहे हैं. ज्वेलरी कंपनियां आम लोगों की पसंद और बदलते हालात में बेहतर डिजाइन वाली ज्वेलरी को बाजार में पेश कर रही है.
दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार से दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर का 13वां संस्करण शुरू हो गया है. इसे लोग ‘अपना दिल्लीवाला शो’ भी कहते हैं. तीन दिन तक चलने वाले इस मेले का आयोजन इंफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया की ओर से किया जा रहा है. आयोजन के पहले दिन ही बड़ी संख्या में आम लोग, रिटेलर, होलसेलर, एक्सपोर्टर्स, डिजाइन करने वाले और सरकारी प्रतिनिधि शामिल हुए.
आम लोगों की इस कार्यक्रम में भागीदारी ने साबित किया कि यह उत्तर भारत का सबसे प्रभावशाली ज्वेलरी मार्केटप्लेस है. कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने किया. देश में ज्वेलरी का बाजार लगभग 28.5 अरब डॉलर का है. देश में त्योहार का दौर शुरू होने वाला है और इस दौरान ज्वेलरी की मांग काफी अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में आम लोगों की जरूरतों को देखते हुए ज्वेलरी एंड जेम फेयर2025 में तीन दिनों के में 25 हजार से अधिक लोगों के इसमें शामिल होने की संभावना है.
नये आकर्षक उत्पाद को किया गया है पेश

मेले के पहले दिन आम लोगों की भीड़ और ज्वेलरी के प्रति आकर्षण को देखा गया. इस कार्यक्रम में 600 से ज्यादा एग्जीबिटर्स और 1200 से अधिक ब्रांड ने अपने कलेक्शन पेश किया है. इसमें पारंपरिक जड़ाऊ, पोल्की और कुंदन से लेकर आधुनिक हल्के और टिकाऊ डिजाइन तक शामिल हैं. त्योहारों के लिए विशेष लांच की गयी और नयी तकनीक के बने ज्वेलरी को लेकर भी विशेष आकर्षण देखा गया. खास बात है कि इस बार ज्वेलरी एंड जेम फेयर2025 को हांगकांग ज्वेलरी एंड जेम फेयर का भी सहयोग मिला है, जिससे यह आयोजन दुनिया के प्रमुख ज्वेलरी मेलों में शुमार हो गया है.
इंफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास ने कहा, यह आयोजन कारोबारियों को नए अवसर, नेटवर्किंग और इनोवेशन का मंच दे रहा है, जो आने वाले समय में इस उद्योग को और मजबूत करेगा.
दिल्ली बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन, करोल बाग ज्वेलर्स एसोसिएशन, मारवाड़ी ज्वेलर्स एसोसिएशन और अन्य एसोसिएशन भी इससे जुड़े हुए हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली के चांदनी चौक के भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इन्फॉर्मा मार्केट्स ने इस प्रदर्शनी को जिस तरह से सजाया और संचालित किया है, वह काबिले-तारीफ है. डिजाइन से लेकर नयी तकनीक सब कुछ इस शो को एक मिसाल बनाता है.