EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मणिपुर में अचानक हेलीकॉप्टर छोड़ सड़क मार्ग से क्यों चल दिए पीएम मोदी, सुरक्षाकर्मियों में मचा हड़कंप


PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद मणिपुर की अपनी पहली यात्रा के तहत शनिवार दोपहर इंफाल पहुंचे. पीएम मोदी ने चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, तो मेइती बहुल इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने भारी बारिश के बावजूद सड़क मार्ग से सीधे कुकी बहुल चूड़ाचांदपुर पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले, उनका अपने आधिकारिक कार्यक्रम के तहत मिजोरम की राजधानी आइजोल से सीधे चूड़ाचांदपुर के लिए उड़ान भरने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी यात्रा योजना बाधित हो गई.

प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लिए दिखाया स्नेह : एन बीरेन सिंह

मणिपुर के पूर्व सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, “भारी बारिश के बावजूद, आप सभी ने देखा है कि कैसे बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हुए हैं. यह पीएम मोदी और भाजपा के प्रति लोगों के प्रेम को दर्शाता है. चुराचंदपुर में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. खराब मौसम के कारण, पीएम मोदी सड़क मार्ग से चुराचंदपुर गए. हमने पहले कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जिसने मणिपुर के लिए इतना गहरा स्नेह दिखाया हो…”

पीएम मोदी के कार्यक्रम में तैनात थे बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी

मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद मोदी का यह मणिपुर का पहला दौरा है. प्रधानमंत्री के सभा स्थलों इंफाल में लगभग 237 एकड़ में फैले कांगला किले और चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड तथा उसके आसपास बड़ी संख्या में राज्य और केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए थे. शुक्रवार रात से राज्य में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कांगला किले के कुछ हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया है.

मणिपुर हिंसा में अब तक 260 लोगों की जा चुकी है जान

राज्य का मोदी का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब विपक्षी दल कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर का दौरा नहीं किए जाने को लेकर कई बार आलोचना कर चुके हैं. मई 2023 से हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi in Manipur : विकास के लिए शांति जरूरी, चूड़ाचांदपुर में बोले पीएम मोदी