Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक जगुआर ने कैमन की गर्दन को अपने शक्तिशाली जबड़े में जकड़ लिया है. कैमन ने तड़पकर बचने की कोशिश की, लेकिन जगुआर की पकड़ से वो छूट नहीं पाया. देखते ही देखते जगुआर उसे दबोचकर पानी से होते निकल गया.