Heavy Rain Alert: देश के विभिन्न राज्यों में मानसून पूरी ताकत से सक्रिय है. कई क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में 7 सितंबर तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. 4 से 7 सितंबर के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा समेत कई और राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.