EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी ने GST Reforms को दिवाली का डबल धमाका बताया, ‘मातृशक्ति’ से जोड़ा



PM Modi On GST: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि जीएसटी कर ढांचे में किए गए व्यापक सुधार राष्ट्र को समर्थन और वृद्धि का डबल डोज है. मोदी ने कहा- यह 21वीं सदी में भारत की प्रगति को समर्थन देने के लिए अगली पीढ़ी के लिए सुधार किए गए हैं. पीएम मोदी ने सीएसटी सुधार को मातृशक्ति से जोड़ा है.