EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पंजाब के बाढ़ में बही सैकड़ों भैंस पाकिस्तान पहुंची!


Viral Video Fact Check : मानसून की बारिश ने इस साल आफत मचा रखा है. कई राज्यों में तो जलप्रलय जैसी स्थिति है. लोगों के घरबार तो बह ही रहे हैं, जानवर भी बाढ़ की पानी में बहकर कई किलोमीटर तक चले जा रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए भारतीय सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ के जवान भी जुटे हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पंजाब की बाढ़ की वजह से यहां की नदियों में बहकर सैकड़ों भैंस पाकिस्तान पहुंच गए हैं.

वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल है, उसमें यह दावा किया जा रहा है कि पंजाब की नदियों में बहकर सैकड़ों भैंस पाकिस्तान पहुंच रही हैं. वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि कई भैंस पानी में बह रही हैं और जमीन का किनारा मिलने पर वे वहां जान बचाने के लिए जमीन पर चढ़ जाती हैं. वायरल वीडियो यह दावा कर रहा है कि भैंस जहां पानी से निकल जमीन पर जा रही हैं वो पाकिस्तान है.

किसी अधिकारिक सोर्स ने नहीं की इस बात की पुष्टि

सोशल मीडिया में भैंसों के बहकर पाकिस्तान चले जाने का दावा कितना सच है, अबतक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है, लेकिन अबतक ना तो पाकिस्तान की ओर से और ना ही भारत की ओर से किसी भी अधिकारिक व्यक्ति ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. किसी प्रतिष्ठित न्यूज चैनल ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है. यह वीडियो सिर्फ सोशल मीडिया में वायरल है और इसपर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. सभी यह जानना चाह रहे हैं कि क्या यह वीडियो सच्चा है या नहीं? यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि इस वीडियो में यह नहीं बताया जा रहा है कि यह वीडियो कहां का है, इन तमाम बातों से यह बात स्पष्ट होती है कि यह वीडियो तो पंजाब के बाढ़ का है, लेकिन उस बाढ़ में भैंस बहकर पाकिस्तान जा रही है, यह दावा गलत है. वायरल वीडियो के कमेंट में ही कुछ लोग यह बता रहे हैं कि यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब का है जहां बाढ़ से तबाही के हालात हैं.

ये भी पढ़ें : Viral Video : लैंडस्लाइड के वक्त पत्थर बरस रहे थे, ब्लू टीशर्ट वाले ने किया कुछ ऐसा ; लोग कर रहे सैल्यूट

Viral Video Fact Check : मौत का ऐसा मंजर कांप जाएगी रूह!

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

 Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…