EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

NDA को लगा तगड़ा झटका, इस पार्टी ने छोड़ा साथ |AMMK Quits NDA


AMMK Quits NDA: तमिलनाडु की राजनीति में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा राजनीतिक मोड़ देखने को मिला है. टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कड़गम (AMMK) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है.

BJP पर ‘धोखा’ देने का आरोप

AMMK प्रमुख टीटीवी दिनाकरन ने बुधवार को प्रेस से बातचीत में यह बड़ा फैसला सुनाते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, “हम मूर्ख नहीं हैं कि दूसरों को अपने कंधों पर ढोते रहें. हमने कई महीनों तक इंतजार किया कि दिल्ली से कोई अच्छा फैसला आएगा, लेकिन अब हमें कुछ होता नहीं दिख रहा.”

दिनाकरन ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी की शुरुआत ही “कुछ लोगों के धोखे” के खिलाफ हुई थी और अब एक बार फिर उन्होंने वैसा ही अनुभव किया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब उनकी पार्टी NDA का हिस्सा नहीं रहेगी.

दिसंबर में अगली रणनीति का ऐलान

हालांकि, दिनाकरन ने यह साफ नहीं किया कि इस ‘धोखे’ के पीछे कौन लोग हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि दिसंबर में पार्टी अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेगी, जिससे यह संकेत मिलता है कि पार्टी कोई नया मोर्चा या गठबंधन बना सकती है।.

2024 लोकसभा चुनाव में AMMK का प्रदर्शन

2024 के लोकसभा चुनाव में AMMK ने NDA के साथ मिलकर तमिलनाडु की दो सीटों थेनी और तिरुचिरापल्ली पर चुनाव लड़ा था. खुद दिनाकरन ने थेनी से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस असफलता के बाद से ही पार्टी के भीतर और बाहर हलचल जारी थी.

NDA से बाहर होने वाली दूसरी पार्टी

AMMK से पहले, अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने भी अपनी नई पार्टी को NDA से बाहर कर लिया था. ऐसे में AMMK के बाहर होने से NDA को तमिलनाडु में दूसरा झटका लगा है. वर्तमान में तमिलनाडु में NDA की अगुवाई AIADMK कर रही है. हाल ही में BJP और AIADMK ने फिर से गठबंधन किया है, हालांकि 2023 में दोनों के बीच खटास आ गई थी और उन्होंने कुछ समय के लिए रास्ते अलग भी कर लिए थे.